Damrua

मरवाही के ग्राम खुरपा में ग्रामीण पर भालू का हमला

प्रशांत डेनियल 7828438374

मरवाही थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुरपा के रहने वाले सम्पत सिंह भैना को भालू ने काटा है 

IMG 20250813 WA0075
IMG 20250813 WA0073

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में लगातार इस समय भालू का आक्रमण देखने को मिल रहा रहा जहाँ चारो तरफ फसल लगा हुआ है ग्रामीणों ने वन भूमि को कब्जा कर जानवरों के रहने और खाने के चीजों पर अतिक्रमण कर लिया है और लगातार जंगलों को बेतहाशा कटाई की जा रही है जिस पर वन मंडल अधिकारी द्वारा लगातार कार्यवाही करने के बावजूद भी लोग वन भूमि को अतिक्रमण करते चले जा रहे हैं जिसका परिणाम यह हो रहा है कि जंगली जानवर जंगल से निकलकर अपने भोजन के लिए लोगों के घरों तक पहुंच जा रहे हैं और गांव के भीतर पहुंच कर लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

IMG 20250813 WA0072
IMG 20250813 WA0074

वही आज सुबह मरवाही के ग्राम खुरपा निवासी संपत भैना ज़ब शौच के लिए अपने घर से गाय चराने खेत गया था  तभी एक मादा भालू सम्पत भैंना पर कूद पड़ा जिससे सम्पत के शरीर को कई जगह पर भालू ने बुरी तरह से नोच कर खा लिया मौक़े पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने बहोत मशक्कत करके भालू को भगाया भालू ने बचाने वाले पर भी हमला किया इसके तुरंत बाद ग्रामीणों की मदद से संपत भैंना ग्राम खुरपा को इलाज हेतु   जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है इलाज चल रहा है वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram