Damrua

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही बना हादसों का शहर

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम धनपुर

Prashant Daniel

में एक बार फिर से सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें सड़क पर खड़े हार्वेस्टर को कस्टम मिलिंग में लगी हुई ट्रक ने आकर ठोक दिया स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि बिलासपुर जा रही है हार्वेस्टर में हवा कम होने के कारण वह पंचर दुकान में हवा भरवा रही थी उसी समय कस्टम मिलिंग मे लगी हुई ट्रक के ड्राइवर ने शराब के नशे में भूत होकर जानबूझकर हार्वेस्टर पर लाकर गाड़ी ठोक दिया जिससे धनपुर मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लगा हुआ है. शासन प्रशासन पूरी तरह से दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम है.

देखने वाली बात यह होगी कि इस गाड़ी के मालिक पर या ड्राइवर पर कोई कार्यवाही हो पाती है या नहीं पुलिस मौके पर मौजूद है

शासन के द्वारा हायर की हुई गाड़ी का टैग लगा हुआ है ट्रक क्रमांक cg10 अलग 6585

IMG20250421200256
IMG20250421200249

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram