Sarangarh News।।जिले के गुडेली में मंगलवार को एक बड़े हादसे में श्रमिक की मौत की खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि श्रमिक खनिज वाहन में पत्थर लोड कर रहा था तभी मिट्टी की धसकने पर श्रमिक उसके चपेट में आ गया और वह पूरी तरह से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सारंगढ़ ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे डॉक्टरों ने रायगढ़ रिफर कर दिया ।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि अब उस श्रमिक की मौत हो गई है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रमिक का नाम मंगल सिदार है जो टीमरलगा का निवासी है गुड़ेली में पत्थर खदान में खनिज वाहनों में खनन कर निकाले गए पत्थर को लोड करने का काम करता था ।
बहरहाल इस घटना की जानकारी अभी तक किसी को नहीं है वहीं मामले को दबाने का खदान संचालक द्वारा पुरजोर प्रयास किया जा रहा है।