Damrua

सीमा हैदर ने सचिन के साथ शेयर की गर्भवती होने की खुशखबरी, वायरल हुआ वीडियो!

सीमा हैदर

सीमा हैदर बनी मा वीडियो वायरल..

डमरुआ desk by way2news।।सचिन के प्यार की खातिर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने एक आनंददायक समाचार साझा किया है। नोएडा के रबूपुरा गांव में अपने पति सचिन के साथ रहती हुई सीमा अब सात महीने की गर्भवती हैं। उन्होंने और सचिन ने एक वीडियो के माध्यम से अपनी खुशी का इज़हार किया है, जिसमें दोनों प्रेग्नेंसी किट दिखाते हुए इस महत्वपूर्ण खबर का ऐलान करते हैं। सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं, वहीं कुछ नकारात्मक टिप्पणियां भी सामने आ रही हैं।

वीडियो ..

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram

जिला प्रशासन की विशेष पहल : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और एनीमिया मुक्त भारत के लिए रक्त शक्ति महा अभियान का आयोजन तहसीलदार प्रीति शर्मा एवं जिला पंचायत सदस्य राजनंदिनी आर्मो ने निमधा पहुंच करवाया एनीमिया जांच