Damrua

मुस्लिम समाज एवं अन्य समाज के द्वारा गौरेला नगर पालिका सीएमओ नारायण साहू पर जल्द से जल्द कार्यवाही तय करने की की गई मांग.

 

IMG 20241205 193232
Oplus_131072
IMG 20241205 193216
Oplus_131072
IMG 20241205 193201
Oplus_131072
IMG 20241205 193144
Oplus_131072
IMG 20241205 193127
Oplus_131072

Screenshot 2024 12 05 19 30 33 21 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914नारायण साहू सी एम ओ नगर पालिका गौरेला के द्वारा एक समाज विशेष के खिलाफ वाट्सअप ग्रुप में मैसेज पोस्ट किया गया था जिसके खिलाफ मुस्लिम समाज के अलावा और समाज के लोग एवं जनप्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत कलेक्टर  पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी सभी को ज्ञापन सौंप कर सी एम ओ नारायण साहू के खिलाफ कारवाई करने की मांग की थी जिससे शहर के अंदर किसी प्रकार की कोई शांति व्यवस्था खराब ना होने पाए लेकिन अभी तक पुलिस अधिक्षक महोदया के द्वारा कोई कारवाई सी एम ओ नारायण साहू के खिलाफ नहीं की गई है जिससे मुस्लिम समाज एवं बाकी समाज के लोग भी जनप्रतिनिधि सभी एक सुर में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि नारायण साहू के खिलाफ आखिर कारवाई करने में प्रशाशन क्यों देरी कर रहा है जिसको देखते मुस्लिम समाज के मुतवल्ली एवं सभी पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने लेटर पेड़ में पुलिस अधिक्षक महोदया के नाम फिर से ज्ञापन दिया है और सी एम ओ नारायण साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई की मांग की है साथ कोट जाने की बात कही है कारवाई नही होने की स्तिथि में नगर पालिका गौरेला का घेराव भी किया जा सकता है कारवाई की मांग करने वालों में मुस्लिम समाज गौरेला पेंड्रा के मुतवल्ली पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान कांग्रेस जिला महामंत्री निलेश साहू अफजल खान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक ब्लाक उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के अख्तर अली अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सूफियान अंसारी मुस्लिम आवाम कमेटी पेंड्रा साथ ही राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने अपने इंटक परिवार की ओर से सी एम ओ नारायण साहू के खिलाफ कारवाई की मांग की है कारवाई नही होने पर एक सप्ताह में इंटक संगठन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका गौरेला का घेराव करने की बात कही गई है अब सोचने वाली बात ये है कि जब माननीय उच्च न्यायालय का आदेश है कि इस प्रकार की कोई भी बयान बाजी या सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले के खिलाफ तत्काल f i r होनी चाहिए उसके बाद इस मामले को इतना क्यों खींचा जा रहा है आखिर किसके दबाव में प्रशाशन कारवाई नही कर रहा है जबकि ये बात किसी से छुपी नहीं है कि सी एम ओ नारायण साहू जब से गौरेला नगर पालिका का कार्य भार संभाला है तब से विवाद ही हो रहा है जिसका ताजा मामला भाजपा के जिला अध्यक्ष कन्हैया राठौर से हुआ जिसके बाद सारे पार्षद ने कलेक्टर को शिकायत की नगर पालिका की अध्यक्षा को किसी ने निकाय में बैठते नहीं देखा बिना p i c परिषद के टेंडर लगाना जो नियम विरुद्ध हैं इसके बाद दीपावली पर पूरे दुकान दारो से विवाद इतना सब कुछ होने के बाद भी सी एम ओ नारायण साहू को किसी की परवाह नहीं और एक समाज विशेष को लेकर यह पोस्ट करना कि सारे भाई जानो का नल कनेक्सन काटो जिनका टेक्स नहीं पटा है ये सोचने का विषय है कोई प्रशासनिक अधिकारी इस तरह की हरकत कैसे कर सकता है जिससे शहर के अलावा जिले का प्रदेश का माहौल खराब होने की संभावना बन रही है और पुलिस अधिक्षक अभी तक कारवाई करने में देरी कर रही है आखिर ऐसा कौन सा दबाव है बाहर हाल अब इस मुद्दे को लेकर जिले सभी राष्ट्रीय पार्टी के नेता भी खुलकर सामने आ चुके हैं और सी एम ओ के खिलाफ कारवाई की मांग करते नजर आ रहे हैं देखना दिलचस्प होगा कब तक कारवाई होगी

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram