Damrua

CG Nashili davai:भारी मात्रा में नशीली दवाई के साथ आरोपी गिरफ्तार

एनडीपीएस एक्ट के तहत कोरिया पुलिस की कार्यवाही

कोरिया koriya news। Nashili davai अभियुक्त का नाम :-अभिषेक सारथी उर्फ बाबू आ0 परमेश सारथी, निवासी सरनापारा थाना पटना जिला कोरिया छ0ग0 जप्त संपत्ति का विवरण:-

01. बुप्रेनार्फिन (इकोप्राईन) 02 एम. एल. के 57 नग इंजेक्शन कीमती 1311 रू तथा एविल वायल 10 एम.एल. के 57 नग कीमती 1966 रू जुमला कीमती 3277 रू

02. एक नग टेको कंपनी का पुराना इस्तेमाली मोबाईल सेट कीमती 3,000 रू

कुल कीमती 6277/- रूपए।

Nashili davai दिनांक 27 सितम्बर 2024 को थाना प्रभारी पटना जिला कोरिया को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम डुमरिया राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में एक व्यक्ति हरे रंग का झोला में अवैध नशीली दवा बिक्री करने के लिए रखा है एवं ग्राहक का इंतजार कर रहा है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी पटना द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया को अवगत कराया गया एवं एसपी कोरिया द्वारा तत्काल उक्त आरोपी को पकडऩे हेतु निर्देशित किया गया है।

Nashili davai जिस पर मुखबीर के बताये स्थान पर थाना पटना से निरीक्षक विनोद पासवान एवं हमराह स्टॉफ द्वारा ग्राम डुमरिया पर तस्दीक हेतु पहुँचे। जहाँ पर मुखबीर द्वारा इशारा करके बताने पर एक व्यक्ति हरे रंग का झोला रखा हुआ था, जिसे थाना पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोचा एवं उससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अभिषेक सारथी उर्फ बाबू आ0 परमेश सारथी, निवासी सरनापारा थाना पटना जिला कोरिया छ0ग0 का होना बताया, उक्त व्यक्ति की स्वतंत्र गवाहों के समक्ष उसकी तलाशी ली गई। जिस पर उसके कब्जे से बुप्रेनार्फिन (इकोप्राईन) 02 एम. एल. के 57 नग इंजेक्शन, एविल वायल 10 एम.एल. के 57 नग, एक नग टेको कंपनी का पुराना इस्तेमाली मोबाईल कुल कीमती 6277/- रूपए अवैध रूप से बरामद किया गया है।

औषधि निरीक्षक द्वारा नशीली दवाओं के इंजेक्शन का परीक्षण कराया गया। औषधि निरीक्षक के अभिमत के आधार पर अभियुक्त का उक्त कृत्य धारा 21(ग) हृष्ठक्कस् एनडीपीएस एक्ट के तहत अजमानतीय अपराध होने से उक्त आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram