Damrua

आदिवासी  महिला को बाइक सवार लडको ने मारी ठोकर. महिला को किया गया बिलासपुर रेफर 

आदिवासी  महिला को बाइक सवार लडको ने मारी ठोकर. महिला को किया गया बिलासपुर रेफर 

IMG 20240917 WA0486

ज़िला अध्यक्ष इदरीश अंसारी पहुंचे तत्काल टीम के साथ मामला ग्राम पंचायत धरहर की मजदूर महिला तितरी बाई को पेंड्रा के दो लड़कों ने बाइक से ठोकर मार भाग खड़े हुए रोज की तरह तितरी बाई सिवनी से काम कर के वापस अपने घर आ रही थी

  1. IMG 20240917 WA0485 IMG 20240922 WA0307 IMG 20240917 WA0476

इसी बीच दो बाइक सवार लडको ने इतनी तेज रफ्तार से ठोकर मार भाग गए ठोकर लगते ही महिला वही पर गिर गई जिसके बाद इंटक ब्लाक अध्यक्ष बलराम देवगन को खबर लगी जिसके बाद इंटक की टीम तुरंत घटना स्थल पहुंच कर 112की मदत से महिला को मरवाही स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां हालत गंभीर होने के कराड़ मरीज को जिला अस्पताल सेंटोरियम रिफर कर दिया गया जिसकी खबर ब्लाक अध्यक्ष बलराम देवगन ने जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी को दी खबर मिलते ही इंटक अध्यक्ष इदरीस अंसारी तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और डाक्टरों से बात कर महिला की चोट की जानकारी ली जिसके बाद डाक्टर प्रसांत ने बताया की सर पे गंभीर चोट है और उल्टी भी हो गई है इनका इलाज यहां नहि हो सकता है जिसके बाद अध्यक्ष ने तत्काल मजदूर महिला को बिलासपुर रिफर कराया सिम्स में इलाज सही नही मिलने के कराड़ तत्काल प्राइवेट हॉपिटल में एडमिट कराया गया जहां पर महिला के सर का दो ऑपरेशन हो गया है और महिला अभि तक होश में नहीं आई है डाक्टरों का कहना है कि अभि कुछ नहीं कह सकते हैं कब तक होश आएगा इलाज को देखते हुए ओर महिला के आगे पीछे तीन बेटी के सिवा कोई नही इन सारी प्रिस्तिथोयो को देखते हुए जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने महिला के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना आने पाए इंटक परिवार से मदत करने की अपील की जिससे गरीब मजदूर महिला की जान बच सकें अध्यक्ष का आदेश मिलते ही इंटक परिवार अपने अपने स्तर पर मदत कर रहे हैं आगे की कारवाई के लिए अध्यक्ष ने बताया है कि अभि महिला की जान बचाना पहले जरूरी है और उसके आगे पीछे कोई है नहीं छोटी छोटी तीन बेटी है पति भी नही है इंटक परिवार के लोग ही सब कर रहे हैं इसलिए पहले उसका इलाज कराना जरुरी है बाद मे मोटर साइकिल सवार उन लडको के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया जाएगा और महिला के इलाज का एक एक खर्च दिलाया जाएगा साथ ही जितने दिन भर्ती रहेगी उतने दिन की पूरी रोजी भी दिलाया जाएगा आगे अध्यक्ष ने अपने इंटक परिवार के सभी लोगों का धन्यवाद किया है जो मदत के लिए पुरी इंटक की टीम आपस मे चंदा कर सहयोग कर रहे हैं

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram