हमसे जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप समूह का उपयोग कर सकते है
सरगुजा। अमर उजाला के रिपोर्ट के मुताबिक मैनपाट थाना क्षेत्र में लूरेना गांव में तीन महीने से लापता राजमिस्त्री का कंकाल पानी की टंकी के नींव के नीचे दफन मिला है। ठेकेदार ने चोरी के शक पर कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और फिर फिल्म दृश्यम का फॉर्मूला अपनाते हुए उसकी लाश को जल जीवन मिशन के तहत हुए पानी टंकी निर्माण के नीचे नींव में दफन कर दिया था। पुलिस को शक न हो इसलिए उसके मोबाइल को मुंबई और गोवा में भेजवा दिया था। इधर मृतक की पत्नी के कई बार गुहार लगाने के बाद आखिर पुलिस आरोपी ठेकेदार तक पहुंची और उसकी लाश को बाहर निकलवाया।
Also Read: करण बासु और राजेश की लाठी डंडे से पिट पिटकर हत्या
जानकारी के मुताबिक, ठेकेदार अभिषेक पांडेय नल जल योजना के तहत सरगुजा जिला के सीतापुर क्षेत्र में काम करवा रहा था। संदीप लकड़ा उसी ठेकेदार के यहां काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि छह जून को अभिषेक पांडेय का सिमेंट छड़ चोरी हो गया था, इसकी रिपोर्ट सीतापुर थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने ठेकेदार अभिषेक पांडेय की रिपोर्ट पर संदीप लकड़ा एवं उसके एक अन्य साथी पर चोरी का अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में संदीप के साथ काम करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया था। इस बीच संदीप अचानक कहीं गायब हो गया था। पुलिस को लग रहा था कि संदीप कहीं भाग गया है। संदीप लकड़ा के मोबाइल का लोकेशन मुंबई और गोवा में बता रहा था,पुलिस मुंबई और गोवा में जहां-जहां उसका लोकेशन बता रहा था। वहां पहुंचे लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई थी।