छत्तीसगढ़ ।दुर्ग के नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम नंदिनी खुन्दिनी में देर रात डीजे पर नाचने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तीन युवकों की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक में दो सगे भाई हैं। बताया जा रहा है घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी जितेन्द्र शुक्ला समेत आलाधिकारी पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Also Read:ऐसा भी होता है घूरकर देखने पर चाकू घोप कर कर दी हत्या…..
नंदिनी थाना पुलिस ने बताया कि पुरानी बातो को लेकर दो पक्षों में वाद विवाद हुआ था। जिसे लेकर दोनो पक्षों में खूनी संघर्ष में बदल है। इस घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। वही इस हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 10 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।