जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देने के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने ”ऑपरेशन उपहार” का शुभारंभ करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता को नया आयाम देने की कोशिश की है।
ऑपरेशन उपहार – उद्देश्य और विचार
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को एक-दूसरे को हेलमेट उपहार में देने के लिए प्रेरित करना है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि – ‘‘अगर लोग जन्मदिन, शादी की सालगिरह या अन्य अवसरों पर एक-दूसरे को हेलमेट उपहार में दें तो यह जीवन भर की सुरक्षा का उपहार होगा और यातायात जागरूकता का भी संदेश देगा।’’
प्रमुख आयोजन और गतिविधियां
ऑपरेशन उपहार के तहत जांजगीर थाना क्षेत्र के पुटपुरा चौक और अकलतरा हाईवे रोड पर 50 मोटरसाइकिल चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार ने किया।
यातायात पुलिस द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में हेलमेट वितरण के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के महत्व के बारे में समझाया गया।
मुख्य संदेश और अपील
मोटरसाइकिल चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें।
चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें।
नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा न करें।
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें।
बच्चों को वाहन न दें।
नशे की हालत में वाहन न चलाएं।
वाहन के सभी दस्तावेज अद्यतन और दुरुस्त रखें।
सड़क दुर्घटनाओं पर विशेष जोर
कार्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जान-माल की हानि पर भी प्रकाश डाला गया। पुलिस ने बताया कि अक्सर लापरवाही और नियमों के उल्लंघन के कारण गंभीर दुर्घटनाएं होती हैं। हेलमेट और सीट बेल्ट जैसी सरल सावधानियां कई जिंदगियां बचा सकती हैं।
समुदाय और उद्योग की सहभागिता
इस अभियान में स्थानीय वाहन एजेंसियों – आनंद हीरो एजेंसी, गट्टानी होंडा एजेंसी जांजगीर, बलौदा हीरो एजेंसी और होंडा भगवती एजेंसी अकलतरा – ने पुलिस को निःशुल्क हेलमेट प्रदान किए। पुलिस ने इन हेलमेटों को जागरूकता के तहत मोटरसाइकिल चालकों को वितरित किया।
सोशल मीडिया की बहस को ज़मीनी सच बनाएगा यह प्रयास
अक्सर सोशल मीडिया पर यह चर्चा होती है कि “पुलिस हेलमेट के चालान के बजाय लोगों को हेलमेट ही दे दे और पैसे वसूल कर ले।” ऑपरेशन उपहार उसी सोच को जमीन पर उतारने का प्रयास है। यह पहल पुलिस और जनता के बीच विश्वास का सेतु बनेगी और पूरे देश के लिए एक मिसाल भी कायम कर सकती है |
पुलिस की अपील
जांजगीर-चांपा पुलिस ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान को व्यक्तिगत स्तर पर भी अपनाएं और अपने परिजनों, मित्रों को हेलमेट उपहार में दें। यह उपहार केवल सामान नहीं, बल्कि उनके जीवन की सुरक्षा का प्रतीक हैं !