प्रशांत डेनियल 7828438374
जिला पंचायत सदस्य राजनंदनी आर्मो ने अपनी सुपुत्री रिया आर्मो के जन्मदिन पर नेवता भोज का आयोजन किया गया. प्राथमिकशाला बदरोड़ी मे
आज दिनांक 4.7.2025 को छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के विशेष पहला न्योवता भोज का आयोजन प्राथमिक शाला बदरोड़ी मैं जिला पंचायत सदस्य राजेश नंदिनी आर्मो की सुपुत्री रिया आर्मो बेटी के जन्मदिवस के अवसर पर स्कूल प्रांगण में प्रीति भोज उपरांत बच्चों को कापी पुस्तक पेंसिल स्लेट बाटकर जन्मदिवस के अवसर को सफल बनाएं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बदरोड़ी सरपंच हेमा बाई श्याम दक्षिण मंडल के अध्यक्ष हेमचंद मरावी
उपाध्यक्ष लोकेश गुप्ता
भाजपा युवा प्रभाग के अध्यक्ष मुकेश शर्मा
दीनदयाल यादव
पूर्व उप सरपंच
पूर्व सरपंच रेवत श्याम
प्राथमिक शाला बदरोड़ी के प्रधान पाठक मालती बाइक कवर
संकुल समन्वयक श्री तोमर सिंह पोर्ते
प्राथमिक शाला मालादाड़ प्रधान पाठक अमन केवट
सहायक शिक्षक अमित जायसवाल आंगनवाड़ी सहायिका मीनाक्षी यादव एवं समस्त स्कूल के स्टाफ उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए.