Damrua

शासकीय माध्यमिक शाला माहोरा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का कराया गया आयोजन

शासकीय माध्यमिक शाला माहोरा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन कराया गया

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम महोरा के शासकीय माध्यमिक शाला मे संकुल स्तरीय  शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया

जिसमें 3 ग्राम पंचायत के स्कूल सम्मिलित हुए ग्राम पंचायत मझगांव ग्राम पंचायत बगड़ी और ग्राम पंचायत महोरा के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों ने सहभागिता दर्ज कराई l नव प्रवेश बच्चों का तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष समीरा पैकरा उपाध्यक्ष उपेंद्र बहादुर सिंह थे कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी मरवाही श्री अजय राय के द्वारा की गई एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य नेहा सलाम के प्रतिनिधि श्री गजरूप सिंह (भूतपूर्व सरपंच बगड़ी) उपस्थित थे विशिष्टतअतिथियों में तीनों ग्राम पंचायत के सरपंच भी मंचस्थ थे कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम का आरंभ माता सरस्वती को माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआl उसके पक्ष टी विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा स्वागत नृत्य एवं सुआ नृत्य की प्रस्तुति की गईl अतिथियों के द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन एवं आशीष वचन दिया गया साला प्रवेश उत्सव की एवं नए सत्र की शुरुआत आकाश में गुब्बारे छोड़कर की गई अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण करके पर्यावरण सुरक्षित करने का भी संदेश दिया गया जाते-जाते मुख्य अतिथि के द्वारा माध्यमिक शाला महोरा में बाल वाटिका एवं समिति का समतलीकरण करवाने की भी घोषणा मंच से की गई

IMG 20250628 WA0307
IMG 20250628 WA0305
IMG 20250628 WA0298
IMG 20250628 WA0299
IMG 20250628 WA0285

मंच संचालन संजय तांडिया एवं संदीप दुबे जी के द्वारा किया गया बच्चों को तीनों ग्राम पंचायत के विद्यार्थी को खीर- पुरी छोले-चावल की सब्जी के साथ भी कराया गयाl कार्यक्रम में संकुल महोरा के संकुल समन्वयक श्री प्रेम सिंह सरोटे श्री केदार सिंह उरेती श्री योगेश सिंह बिसेन श्रीमती कृष्णा मिश्रा श्रीमती पुष्प लता राठौड़ श्रीमती स्वप्निल सिंह श्रीमती शशिकला वाकरे श्रीमती आशा काशीपुरी श्री केशव पड़वार श्रीमती भारती वर्मा श्री लक्ष्मी प्रसाद तिवारी श्री श्री पवन कश्यप श्री मिथुन राठौर श्रीमती गीता गुप्ता श्री सीताराम साहू श्री साबित टंडन श्री बैगासर एवं अन्य शिक्षक साथी उपस्थित थे जिन्होंने मिलकर सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम को सुंदर और भव्य बनायाl कार्यक्रम के द्वितीय चरण में संकुल केंद्र महोरा से सेवानिवृत हुए श्री बाबूलाल धूलिया प्रधान पाठक प्राथमिक शाला कनई टोला को भी श्रीफल एवं शाल देकर सेवानिवृत्ति की विदाई दी गई l

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram