लेबर ठेकेदार निरंजन प्रसाद टंडिया के खिलाफ इंटक अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने मामले को भेजा पुलिस अधीक्षक भगत के पास
पूरा मामला ग्राम पंचायत पिपरिया भास्कुरा के मजदूरों का है जिनको आज से एक साल पूर्व लेबर ठेकेदार निरंजन प्रसाद टंडिया के द्वारा ज्यादा मजदूरी देने का लालच देकर उन्हें काम कराने हैदराबाद ले कर गया था लेकिन कई महीने काम कराने के बाद मजदूरों की मजदूरी 64000हजार रुपए नहीं दे रहा था जिसकी शिकायत मजदूरों ने इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी से जाकर की जिसके बाद इंटक अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने इंटक की टीम को भेज कर निरंजन प्रसाद टंडिया के बारे जानकारी जुटाने भेजा जहां पर यह बात सामने आई कि निरंजन का इसी तरह का काम है मजदूरों को ले जाता हैं और बाद में उनकी मजदूरी आधी अधूरी देता है जिसके बाद अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने निरंजन को इंटक कार्यालय बुलाया और आपसी समझौता कर मामले को खत्म करने की बात कही लेकिन निरंजन ने आने की बात कहते हुए नहीं आया और मोबाइल भी बंद कर दिया जिसके बाद इंटक अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक भगत को लिखित शिकायत भेजते हुए निरंजन के खिलाफ मामला दर्ज करवाई करने की बात कही है