Damrua

नगर पालिका गौरेला लगातार सुर्खियों मे. वार्ड क्रमांक चौदह मे सुलभ निर्माण मे भ्रष्टाचार

नगर पालिका परिषद गौरेला इन दिनों चर्चा का विषय वार्ड क्रमांक 14 में सुलभ निर्माण में आंखों देखा भ्रष्टाचार

 

नगर पालिका गौरेला के वार्ड क्रमांक चौदह मे निर्माण किया जा रहा है जिसमे ठेकेदार के द्वारा स्टेमेट से हटकर  घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण आपको बताते चले कि जिस प्रकार से नगर पालिका परिषद गौरेला में अध्यक्ष पार्षदों ने कहा था कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा लेकिन देखने में तो ये बात बिलकुल सही नहीं साबित हो रही है वार्ड क्रमांक 14सुलभ  में कार्य ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है जिसमें आप देख सकतें है ना कोई फर्स के नीचे गड्ढा खोदा गया है ना बेस किया गया फर्स के ऊपर सीधे जोड़ाई कर दी गई है नगर पालिका गौरेला सी एम ओ नारायण साहू से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया लगातार छुट्टी होने के कारण ठेकेदार अपनी मन मर्जी से घटिया निर्माण कार्य कर रहा है

IMG 20250412 WA0501
IMG 20250412 WA0502
IMG 20250412 WA0503

आसपास के स्थानीय निवासियों ने बताया है कि यह कार्य पूरी तरह से गुणवत्ता हीन कार्य किया जा रहा है.

देखने वाली बात यह है कि अभी तक इतनी सारी खबरें प्रकाशित किए जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही है शासन प्रशासन कौन सी नींद में सोया हुआ है.

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram