रिपोर्टर :- प्रशांत डेनियल 7828438374
बुजुर्ग महिला हुई ठगी का शिकार. महिला की बुजुर्ग का फायदा उठाकर पड़ोस की लड़की ने खाते से निकले 5 लख रुपए. महिला शिकायत लेकर पहुंची जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी के पास.

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम पंचायत पत्थरा मे एक बुजुर्ग महिला को पड़ोस की अनीता नामक लड़की ने अपने झांसे मे लेकर उसकी मदद करने के नाम पर उसके खाते से विड्रॉल फॉर्म पर एक बार मे कई विड्रॉल फॉर्म मे दस्तखत करवा कर पैसा आहरण करती रही.
गरीब बुजुर्ग महिला की शिकायत पर आज कारवाई करते हुए जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने मामले को मरवाही थाने में भेज दिया मामला ग्राम पंचायत पत्थरी की महिला तिजाना बाई का था जिसका पांच लाख रुपए गांव की ही लड़की अनीता प्रजापति अपने पिता सोनू प्रजापति के साथ मिल कर पूरे शातिर तरीके से घटना को अंजाम दिया था तिजाना बाई के अपनपढ होने का फायदा उठाते हुए उसे बिजुरी बैंक लेकर बाप बेटी गए और बैंक के पांच छे कागज में उसका अंगूठा लगवा कर रख लिए और महिला को दस हजार निकाल कर दे दिए जिसके बाद बाकी पैसा पांच बार में न महिला के खाते से निकाल कर पांच लाख रुपए का गबन कर लिया जिसकी शिकायत महिला ने इंटक जिला कार्यालय में की थी जिसके बाद अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने अनीता प्रजापति उसके पिता सोनू प्रजापति को कार्यालय बुलाया था अपनी बात रखने के लिए जिसके बाद अनीता प्रजापति ने समय मांगा था और अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने दस दिन का समय दिया लेकिन आज दोनों पक्षों को बुलाया गया था लेकिन अनीता प्रजापति आने को बोली लेकिन आज आने से इनकार कर दी साथ ही जिला कार्यालय के द्वारा अनीता प्रजापति को उनके वाट्सअप पर सुचना दी गई थी उसको लेकर धमकी दी गई कि की फर्जी सब जिला कार्यालय है और मै मरवाही थाने में शिकायत करने बैठी हूं जिसके बाद अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने मामले को समझते हुए आज तिजाना बाई की शिकायत पर कारवाई करते हुए आज मामले की पूरी जानकारी मरवाही थाने को भेज अनीता प्रजापति सोनू प्रजापति के खिलाफ कारवाई करने की बात कही है जिसे बुजुर्ग महिला को इंसाफ मिल सके और उसकी लूटी राशि वापस दिलाई जाए