Damrua

नगर पालिका उपाध्यक्ष के वार्ड मे हो रहा गुणवत्ताहीन सीसी रोड का निर्माण. गौरेला नगर पालिका वार्ड क्रमांक 10

प्रशांत डेनियल 7828438374

IMG20250405164256
IMG20250405163412
IMG20250405163149

IMG20250405162912 01
oplus_0

IMG20250405163408

नगर पालिका परिषद गौरेला के वार्ड क्रमांक 10 रामायण टोला जो की नगर पालिका उपाध्यक्ष का वार्ड है जिसमे ठेकेदार के द्वारा  गुणवत्ताहीन सी सी रोड का निर्माण किया जा रहा है  गौरेला नगर पालिका के वार्ड  में चल रहे सी सी रोड निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा ना तो लोहे की सेंटरिंग की जा रही है ना सीमेंट पर्याप्त मात्रा में डाली जा रही है साथ पानी तराई का दूर दूर नामों निशान नहीं दिख रहा है पूरी रोड की सीमेंट धूल की तरह उड़ रहा है सीसी रोड के निर्माण कार्य में मानकों का सही प्रयोग नहीं किया जा रहा. जब की वार्ड वासियों को नगर पालिका बनने के बाद बहुत सी उम्मीदें नगर पालिका से लगी हुई है परंतु लोगों की उम्मीद पर पानी करने का काम ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है.

हैरान करने वाली बात यह होती है कि जब निर्माण कार्य किए जाते हैं तो इंजीनियर इन निर्माण कार्य का निरीक्षण करे बिना कैसे एम बी फाइल साइन कर राशि जारी कर देते हैं.  ऐसे इंजीनियरों के ऊपर शासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. कमीशन खोरी जिले को खोखला करते जा रही है. और इंजीनियर अपनी झोली भरने पर लगे हुए हैं.  प्रशासन भी इस पर ध्यान नहीं देता शासन के पैसे का पूर्ण दुरुपयोग इस तरह से किया जाता है ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहां है कि यह रोड बहुत जल्द खराब हो जाएगी यहां जो पदार्थ इस्तेमाल किया जाता है वह भी कहीं बाहर से बनाकर लाया जाता है.

 

अब देखने वाली बात यह होगी की खबर को संज्ञान में लेकर नगर पालिका सीएमओ कुछ कार्यवाही करते हैं या फिर मामले को दबाया जाता है

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram