कटंगपाली में अवैध डोलोमाइट खनन का गोरखधंधा
रोजाना 500 टन डोलोमाइट की चोरी! कटंगपाली में खनिज माफिया का बेखौफ खेल?
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कटंगपाली क्षेत्र के महुआपाली और बोंदा के सतगुरु साईं मिनरल के पीछे खनिज माफिया सरोज और माधव मिरी द्वारा खुलेआम डोलोमाइट पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा है। हर दिन 400-500 टन पत्थर बिना किसी वैध रॉयल्टी के क्षेत्र के विभिन्न क्रशरों तक पहुंचाया जाता है, जिससे शासन को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि खनिज विभाग इस गोरखधंधे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा, बल्कि शिकायत मिलने पर ही खानापूर्ति करता है।