Damrua

आमाघाट पंचायत की रेवड़ी : एक ही महिला को पंच, मितानिन, स्वीपर और अब उपसरपंच बनाने की तैयारी, ग्रामीणों मे आक्रोश

ग्राम पंचायत आमाघाट में नियमों की अनदेखी पर ग्रामीणों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

तमनार, रायगढ़: ग्राम पंचायत आमाघाट में एक ही व्यक्ति द्वारा कई पदों पर कब्जा जमाए जाने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इस संबंध में ग्रामीण तहसीलदारएसडीएम और कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपने की तैयारी कर रहे हैँ जिसमे सुनीता मिंज पति राजेश मिंज और सुनीता खलखो पति स्वर्गीय शशि भूषण खलखो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

शिकायत के अनुसार, सुनीता मिंज पंचायत में एक साथ कई पदों पर रहते हुए अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं कर रही हैं, जिससे शासन द्वारा दिए गए वेतन व मानदेय का दुरुपयोग हो रहा है। वहीं, सुनीता खलखो, जो वार्ड क्रमांक 5 की निवासी हैं, पंचायत में मितानिन और स्वीपर के पद पर कार्यरत रहते हुए वर्तमान में पंच पद पर भी निर्वाचित हो गई हैं। इन दोनों महिलाओं की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों में खासा असंतोष है।

IMG 20171223 122425

ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में कुछ प्रभावशाली लोग इन महिलाओं को सभी महत्वपूर्ण पदों पर स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। यही नहीं, आगामी उप सरपंच चुनाव में भी इन दोनों महिलाओं की दावेदारी देखी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के सभी महत्वपूर्ण पद इन्हीं दो महिलाओं को दिए जा रहे हैं, जिससे अन्य योग्य उम्मीदवारों को मौका नहीं मिल रहा है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।

ग्रामीणों ने तहसीलदार सहित उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इन दोनों महिलाओं को उनके पदों से बर्खास्त किया जाए अथवा इनके पंच पद का निर्वाचन अवैध व शून्य घोषित किया जाए। साथ ही, आगामी उप सरपंच चुनाव में पूर्ण पारदर्शिता बरतते हुए इन दोनों को इस प्रक्रिया से दूर रखा जाए, ताकि निष्पक्ष और स्वच्छ तरीके से चुनाव संपन्न हो सके।

file 1UZtXnVunXWk3E8pezW3Z4

इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में व्यापक आक्रोश है, और वे जल्द से जल्द प्रशासन से उचित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram