Damrua

कटंगपाली और महुआपाली में A/D चला रहा डोलोमाइट के अवैध खनन का सिंडिकेट D/M भी शामिल

सारंगढ़ बिलाईगढ़ ।।जिले का कटंगपाली और महुआपाली आज बेहद सुर्खियों में है यहां पाए जाने वाला डोलोमाइट पत्थर किसी कुबेर के खजाने से कम नहीं है और यही कारण है कि इस खजाने की लूटमारी यहां मची हुई है । कटंगपाली में दर्जनों क्रेशर उद्योगों के संचालक और उनके कर्मचारियों का इसी डोलोमाइट पत्थर से घर चलता है लेकिन सक्रिय माफिया तन्त्र यहां अपना अलग ही साम्राज्य चला रहे है।

कटंगपाली के समीप एक महुआपाली क्षेत्र है जहां रायगढ़ का राजा यानी कि रायगढ़ क्षेत्र का एक खनिज माफिया बिना किसी खौफ के डोलोमाइट का अवैध खनन धड़ल्ले से कर रहा है जो स्थानीय लोगों की मदद और विश्वास से वर्तमान ही नहीं इससे पूर्व कई वर्षों से क्षेत्र में खनिज का दोहन बे रोक टोक करते आ रहा है जिसपर आज पर्यन्त किसी ने लगाम नहीं लगाया ।

महुआपाली में रायगढ़ के राजा का राज

इस खनन माफिया पे लगाम नहीं लग पाने के पीछे कई कारण भी बताए गए है जिनमें मुख्य कारण यह है कि इसके राजनीतिक जुगाड बहुत है बताया जाता है कि  छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार से पूर्व कांग्रेस सरकार में इसकी एक विधायक से काफी मेल जोल थी जिसके चलते इसपर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई और जांच नहीं हुई ।उस विधायक से मेल जोल के बल और राजनीतिक प्रभाव के कारण यह माफिया खनिज का दोहन बिना किसी खौफ के करता गया और आज भी बदस्तूर जारी है लेकिन सवाल उठता यह है कि वर्तमान में उसको संरक्षित करने वाला कौन है जिसके कारण उसके अवैध खनन पर विभागीय अधिकारी हाथ डालने से कतरा रहे है ।

कोई लाइसेंस नहीं फिर भी हजारों टन डोलोमाइट की निकासी किसके आदेश पर?

कटगपाली के समीपस्थ महुआ पाली इलाके में एक भी डोलोमाइट की लीज वाली खदान शायद में उपलब्ध नहीं है लेकिन सुबह से लेकर साम तक उक्त एरिया से ट्रैक्टर के माध्यम से डोलोमाइट पत्थर की सप्लाई कटंगपाली में संचालित विभिन्न क्रेशरो में बिना किसी वैध रॉयल्टी के दिन दहाड़े सप्लाई की जा रही है ।उक्त इन खदानों में जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से रोजाना हजारों टन डोलोमाइट पत्थर की निकासी की जा रही है ।जिन्हें औने पौने दामों में बेची जा रही है ।लेकिन इन सबके बीच बड़ा सवाल उठता है कि इस कारोबार को हरि झंडी किसने दिखाई और किसके आदेश और इशारे पर यह अवैध धंधा फलफूल रहा है सोचने पर मजबूर कर रहा है ।बहरहाल इस विषय पर  विभागीय अधिकारियों ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है ।

दुर्भाग्य या विडंबना

महुआपाली में धड़ल्ले से डोलोमाइट का अवैध खनन किया जा रहा है और अवैध खनन कर निकाले जा रहे डोलोमाइट पत्थर की सप्लाई क्षेत्र के क्रेशरों में की जा रही है जाहिर सी बात है कि जिन क्रेशरों में अवैध खनन से निकासी की गई पत्थरों की सप्लाई की जा रही है उक्त क्रेशर संचालक रॉयल्टी पर्ची का भी गलत फायदा उठा रहे होंगे ।बताना लाजमी होगा कि कटंगपाली इलाके में चुनिंदा ही ऐसे क्रेशर संचालक है जिनके खुद के खदानों से डोलोमाइट पत्थर की निकासी नियमित तौर पर होती है लेकिन यहां 100 में करीब 98 प्रतिशत क्रेशर संचालको के पास अवैध खनन कर निकाली गई डोलोमाइट पत्थर की सप्लाई की जा रही हैं जो किसी दुर्भाग्य या विडंबना से कम नहीं है ।

जल्द ही सीएम से शिकायत की खबर

जानकारी के मुताबिक इस गंभीर मामले में अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार संगठन IHMO के द्वारा छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से शिकायत किए जाने की खबर सामने आ रही हैं बताया जा रहा है कि मीडिया सुर्खियों से मिली जानकारी के मुताबिक यह संगठन सीएम साय से शिकायत कर दोषियों पे कार्रवाई करने की मांग बड़े ही प्रमुखता से रखने वाले है।संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि प्रशासन और विभागीय अधिकारी शायद ही इस ओर ध्यान देने के मूड में है उन्हें जब इस विषय में ध्यानाकर्षित करने पर  बात होगी तो वे शायद त्रिस्तरीय चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में व्यस्त होने का हवाला दें सकते है इससे अच्छा है कि इसे सीधे प्रदेश के मुख्या और स्वयं खनिज विभाग के जवाबदार के पास पहुंचाया जाए जिससे कार्रवाई तेज हो और प्रभावी भी ।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram