Damrua

बबला टैगनू के हौसले बुलंद, बलौदा पंतोरा क्षेत्र मे खुलेआम चल रहा जुआ, 

 जिले के बलौदा -पंतोरा क्षेत्र अंतरगत छिता पाली नहर के पास एवं कंडारा आसपास में खुलेआम जुआ फड चल रहा हैं। पुलिस के सुस्त होने के कारण प्रतिदिन इन अवैध जुआं फड़ों में लाखों के दांव लग रहे हैं। इस सामाजिक बुराई के कारण कई घर बरबाद हो रहे है। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

बलौदा थाना औऱ पंतोरा चौकी में नियम-कानून को ताक में रखकर बबला, टेंगनु जुआ फड़ का अवैध ढंग से संचालन कर रहे हैं। बिलासपुर, बलौदाबाजार,कोरबा, सक्ति सहित दूसरे जिलों और दूर-दराज से जुआ खेलने के लिए जुआरी प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। इस काले धंधे के बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी है, इसकी बावजूद छापा नहीं मारा जा रहा। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि पुलिस और जुआ खेलवाने वालों की मिलीभगत है। इसलिए बेखौफ होकर जुआ खेलवाया जा रहा है

जीतने वालों से 10 प्रतिशत कमीशन,तो 500₹ इंट्री फीस

जुआ में जो व्यक्ति जीतता है। उससे जुआं खेलवाने वाला 10 प्रतिशत लेता है। जिसे जुआरियों की भाषा में नाल कहा जाता है। इसके अलावा प्रत्येक जुआं खेलने आने वाले व्यक्ति से 500 रुपये एंट्री फीस लिया जाता है। जुआं फड़ में ही उधार में पैसा उपलब्ध कराने की व्यवस्था रहती है। प्रतिदिन 10 प्रतिशत की ब्याज दर से उधार में लाखों रुपये तक जुआं खेलवाने वाले उपलब्ध करवाते हैं।

जुआरियों को लाने और ले जाने के लिए शूटर तैनात 

जुआरियों को लाने और ले जाने के कई लोग रहते हैं, जिन्हें शूटर कहा जाता है। जुआरी आसपास के गांव के सार्वजनिक स्थान, ढाबा या दुकान के सामने अपना वाहन रखकर शूटर के साथ उसकी बाइक में बैठकर जुआ फड़ तक आते और जाते हैं।

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram