नगरीय निकाय चुनाव मे चाम्पा नगर पालिका के अध्यक्ष प्रत्याशी बनाय जाने के लिये चुनाव समिति को बीस के करीब आवेदन मिले है, परन्तु पार्टी जिताऊ प्रत्याशी को ही मैदान मे उतरना चाहेगी |
आज की परिस्थिति मे चाम्पा मे चर्चित नाम पर विचार किया जाय तो आवेदन किये कोई भी अभ्यर्थी जिताऊ नजर नहीं आते|
चाम्पा के चुनावी फिजा मे 2019 के चुनाव की तल्ख़ी अभी भी अनुभव किया जा सकता है | धन,बल और लोकप्रियता के अलवा इस तल्ख़ी से निपटना भी अभ्यर्थी के लिए कठिन होगा |
हालांकि इन सभी कसौटी पर कुछ हद तक नागेंद्र गुप्ता ऊपरी तौर पर सक्षम दिखते, परन्तु चुनाव के सापट पिच पर बालर कोच, से धुआँधार बल्लेबाजी की उम्मीद बेमानी होंगी |
इन सब परिस्थिति का आकलन करने के बाद, ऐसा लगता है की चुनाव समिति के समक्ष आवेदन ना करने वाले राजेश अग्रवाल पर ही पार्टी को जीत के लिए जिताऊ प्रत्याशी की खोज ख़त्म होंगी |