Damrua

Gaurela pendra Marwahi: स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर हुई लाखों की गड़बड़ी, खानापूर्ति कर राशि डकार गए जिम्मेदार. ग्राम पंचायत सेखवा का मामला 

प्रशांत डेनियल 7828438374

 

Gaurela pendra Marwahi: स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर हुई लाखों की गड़बड़ी, खानापूर्ति कर राशि डकार गए जिम्मेदार. ग्राम पंचायत सेखवा का मामला

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जनपद पंचायत (Janpad Panchayat) मरवाही (marwahi) अंतर्गत ग्राम पंचायत (Pachayat) सेखवा में स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा (Fraud Case) सामने आया है. गांव के गली मोहल्ले को स्ट्रीट लाइट के जरिए रोशन करने की योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने लगे है। लाइटों में घटिया किस्म के सामान लगाए जा रहे हैं।

सेखवा पंचायत में में स्ट्रीट लाइट लगवाने के नाम पर सरपंच , सचिव और ठेकेदार के द्वारा जमकर घोटाला किया गया है. शासन से तय कंपनियों की सूची को दरकिनार कर हूबहू मिलते नामों से गुणवत्ताविहीन लाइट लगवाई गई है। 90 लाइटों के नाम पर 05. 07 लाख रुपये निकाल लिए गए है जबकि ग्रामीणों की माने तो मौके पर केवल 70 स्ट्रीट लाइट लगा हुआ है। और लगे हुए स्ट्रीट लाइट इतने ठेकदार के द्वारा गुणवत्ताविहीन लगाया गया है कि माह जलने के बाद लाइट बुझ गईं तो शिकायत हुई।

बीते साल आए आदेश के बाद तो भ्रष्ट सरपंच और सचिव गीता मार्को की बल्ले-बल्ले हो गई। प्रधान और सचिवों को शासन की यह योजना कामधेनु नजर आई।

15 वे वित्त राशि में सरपंच , सचिव ने किया जमकर घोटाला,

जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पंचायत सेखवा में सरपंच और सचिव के द्वारा कमीशन के चक्कर में लाखों रुपए का व्यारा न्यारा कर दिया है। स्ट्रीट लाइट जिसमें गुणवत्ता न के बराबर है। 15वें वित्त आयोग योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024- 25 में स्ट्रीट लाइट कार्य कराया गया है। और ठेकदार को लाखों रूपए का लाभ पहुंचाया गया है,

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram