Raipur News।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 (Three-tier Panchayat elections 2025) में जिला पंचायत अध्यक्ष और पंच पद के लिए आरक्षण अभी तय नहीं हुआ है। इसके लिए नई समय सारणी जारी की गई है। यह प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू होगी और 11 जनवरी को खत्म होगी।
ये भी पढ़ें..6 दिन में रिटायरमेंट, लेकिन पहले ही निलंबन: 1.5 करोड़ के घोटाले में फंसी अधिकारी »
Three-tier Panchayat elections 2025:नए कार्यक्रम के अनुसार, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद के आरक्षण की प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू होगी। 8 जनवरी को इस बारे में अधिसूचना जारी की जाएगी। 10 जनवरी को आरक्षण की जानकारी दी जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण 3 जनवरी को प्रकाशित होगा, और 11 जनवरी को इसकी जानकारी दी जाएगी। पहले यह प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर को ख़त्म होनी थी।
