भवानी सिंह चौहान को 500₹ का जुर्माना कार्यवाही ना करने की सजा या आगे कार्यवाही नहीं करने की चेतवानी?
पिछले दिनों चौकी पंतोरा क्षेत्रांतर्गत देवरी चिचोली जंगल में साईबर सेल की टीम को रेड कार्यवाही कराई गई। रेड कार्यवाही में 03 जुआंड़ियों से 50000/- रूपये एवं मौके से 01 मोटर सायकल जप्त की गई।
जिसके बाद अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही प्रदर्शित करना पाये जाने पर उप निरी.भवानी सिंह चौहान चौकी प्रभारी पंतोरा को रू.500.00 (पांच सौ रूपये मात्र) के अर्थदण्ड से दण्डित किया।
परन्तु आश्चर्य की बात कहे या संयोग महज एक सप्ताह बाद से ही बलौदा औऱ पंतोरा थाना के सीमावर्ती इलाके मे जुवाड़ियों का मेला लग रहा हैं जो उक्त कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा हैं की
भवानी सिंह चौहान को 500₹ का जुर्माना,कार्यवाही ना करने की सजा या आगे कार्यवाही नहीं करने की चेतवानी ?