Damrua

आंगनबाड़ी सहायिका के लिए दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 6 दिसंबर

आंगनबाड़ी सहायिका

आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 6 दिसंबर को ।

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 5 दिसंबर 2024/एकीकृत बाल विकास परियोजना सारंगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रांतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका हेतु आंगनबाडी केन्द्र झलमला, अचानकपाली-2, जवाहरनगर, दमदरहा-2. भीमखोलिया, कंवरगुड़ा, बेहराचुंवा, खैरपाली, जोगीडीपा, देवसर, छिंचपानी, सेंधमाल, जोगनीपाली, जिल्दी 2 एवं दानसरा-1 के रिक्त पद की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदनो का मूल्यांकन समिति द्वारा सूक्ष्म परीक्षण उपरांत अनतिंम मूल्यांकन पत्रक तैयार किया जाकर दावा आपत्ति हेतु प्रकाशन किया जा रहा है। प्रकाशित अंन्नतिंम मूल्यांकन पत्रक में जिस किसी महिला अभ्यर्थी या आवेदिकाओं को किसी प्रकार का कोई दावा, आपत्ति हो तो वे 6 दिसंबर 2024 को शाम 5:30 बजे तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर मय दस्तावेजी साक्ष्य सहित अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram