Murder Mystery Solved: महेश कुमार प्रजापति ने कबूल की हत्या
Koria News: ग्राम चम्पाझर में 13 वर्षीय नाबालिक बालक की murder mystery का खुलासबहुआ है। महेश कुमार प्रजापति, जो कि 20 वर्ष का कुम्हार जाति का युवक है, पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मामले का खुलासा किया।
मामले की शुरुआत
20 नवंबर 2024 को मृतक के पिता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा, जो अपने दोस्तों के साथ सायकल से बेड बेचने के लिए गया था, घर वापस नहीं लौटा। उसकी तलाश में सभी रिश्तेदारी में भी जानकारी ली, लेकिन कोई पता नहीं चला। इस पर पुलिस ने अपराध क्र 329/2024 के तहत अपहृत बालक की खोज शुरू की।
आरोपी का गिरफ़्तारी
22 नवंबर को यह जानकारी मिली कि महेश प्रजापति, ग्राम चम्पाझर निवासी, मृतक के सायकल को बेचने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने महेश से पूछताछ की, जिसने गुमराह करते हुए बताया कि सायकल एक निर्माणाधीन मकान से प्राप्त की थी। लेकिन पुलिस की सतर्कता और छानबीन के दौरान, ग्रामीणों द्वारा जंगल में अपहृत बालक का ब्रेड वाला झोला लावारिस हालत में मिला।
Murder mystery का ऐसे हुआ खुलासा पूछताछ में महेश ने बताया कि वह पिछले कुछ हफ्तों से अपने दादा-दादी के यहां रह रहा था और अपनी महिला मित्र से मिलने आता जाता था। 20 नवंबर को उसने नाबालिक बालक को जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। महेश ने मृतक को डराने के लिए पहले उसे चाकू से धमकाया और फिर उसके सिर और गर्दन पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद महेश ने मृतक का सामान फेंक दिया और सायकल को झाड़ी में छिपा दिया।
पुलिस की कार्रवाई
महेश कुमार प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि महेश के खिलाफ सभी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।