मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे 143 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण, राउत नाचा महोत्सव में भी होंगे शामिल
रायपुर, 22 नवंबर 2024:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवंबर को बिलासपुर में 143.68 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे राउत नाचा महोत्सव में भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के तहत कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया जाएगा, जिनमें सड़कों, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मिनी स्टेडियम, मल्टीलेवल पार्किंग, और अरपा नदी तट पर निर्मित राम सेतु मार्ग शामिल हैं।
प्रमुख परियोजनाएं….
राम सेतु मार्ग (49.98 करोड़ रुपये)
अरपा उत्थान और तट संवर्धन प्रोजेक्ट के तहत निर्मित राम सेतु मार्ग में फुटपाथ, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट, रिटेनिंग वॉल, पीचिंग और सौंदर्यीकरण कार्य किए गए हैं।
मिनी स्टेडियम (21.79 करोड़ रुपये)
बिलासपुर के प्रतिष्ठित शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में 14115 वर्ग मीटर में मिनी स्टेडियम बनाया गया है। इसमें क्रिकेट ग्राउंड, डे-नाइट मैच की सुविधा, इनडोर गेम्स और आधुनिक जिम शामिल हैं। साथ ही खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल और वीआईपी गैलरी का निर्माण किया गया है।
READ MORE :–––––
05 वार्डों में मतदाता सूची तैयार करने में पायी गई गड़बड़ी पंचायत सचिव निलंबित
05 वार्डों में मतदाता सूची तैयार करने में पायी गई गड़बड़ी पंचायत सचिव निलंबित
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (14.60 करोड़ रुपये)
संजय तरण पुष्कर परिसर में तीन मंजिला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। इसमें बैडमिंटन, स्क्वैश, टेबल टेनिस, योगा हॉल और मनोरंजन के लिए आधुनिक सुविधाएं हैं।
कोतवाली मल्टीलेवल पार्किंग (29.76 करोड़ रुपये)
यह तीन मंजिला पार्किंग सुविधा 192 कार और 325 बाइक की क्षमता के साथ बनाई गई है। ग्राउंड फ्लोर को कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया गया है।
उस्लापुर-सकरी सड़क (15.87 करोड़ रुपये)
सवा चार किमी लंबी सड़क का उन्नयन और चौड़ीकरण किया गया है। इसमें डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट और नाली निर्माण भी शामिल है।
मिनोचा कॉलोनी रोड (11.68 करोड़ रुपये)
शहर के विभिन्न सड़कों का डामरीकरण और उन्नयन किया गया है। इसमें महावीर नगर चौक से उस्लापुर ओवरब्रिज तक का मार्ग भी शामिल है।
बिलासपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के तहत यह प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं। पहले पिंक प्ले ग्राउंड का लोकार्पण हो चुका है।
मुख्यमंत्री का यह दौरा बिलासपुर के नागरिकों को नई सुविधाएं और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करेगा।