PM Avas Yojna:प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर पात्र हितग्राही को लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष और पार्षद शुभम बाजपेई ने नगर पालिका सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि योजना का लाभ हर वार्ड तक पहुंचाने के लिए वार्डवार शिविर लगाए जाएं। इस दौरान शुभम बाजपेई ने कहा कि शिविरों के आयोजन से हितग्राही सीधे योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे और कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहेगा।
शुभम बाजपेई की इस पहल पर नगर पालिका सीएमओ और अध्यक्ष ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि अगले एक सप्ताह के भीतर सभी वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों के माध्यम से पात्र नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ देने की प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाया जाएगा।
बाजपेई ने कहा कि यह पहल हर वार्ड में जागरूकता और पारदर्शिता लाने का काम करेगी, जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों तक पहुंच सकेगा। शिविरों के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया में आने वाली जटिलताओं को भी दूर किया जाएगा। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन का सहयोग और शीघ्र निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया।
नगरवासियों ने भी इस कदम की सराहना की है और इसे लाभकारी बताते हुए कहा कि वार्डवार शिविर लगने से जरूरतमंदों को योजनाओं की जानकारी के साथ लाभ प्राप्त करने का सुनहरा मौका मिलेगा।