Damrua

सावधान! व्हाट्सएप डीपी से ठगी का नया तरीका, 5 लाख की धोखाधड़ी

रायपुर Raipur News। रायपुर के सन्नी जुमनानी के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर उनके भाई की फोटो लगाकर 5 लाख रुपए की ठगी कर डाली। इस मामले में सन्नी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।


Also Read:सिर पर चोट, दिल में रंजिश: हत्या के साए में छुपा है बड़ा राज!


जानें कैसे हुई ये ठगी

 

खबरों के मुताबिक, आरोपी ने सन्नी के भाई का डीपी लगाकर उनसे बात की और पैसों की मांग की। बिना किसी संदेह के, सन्नी ने आरोपी के झांसे में आकर 5 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में असलियत का पता चला जब सन्नी ने अपने असली भाई से संपर्क किया। ठगी का यह मामला अब पुलिस की जांच के घेरे में है, जो कि आरोपी की पहचान में जुटी है।

 

इस मामले से क्या सिखें?

 

सिविल लाइन पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है और आरोपी के मोबाइल नंबर की जांच कर रही है। पुलिस लोगों को सलाह दे रही है कि वे इस प्रकार के अनजाने नंबर से आने वाले कॉल और मैसेज से सतर्क रहें।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram