Damrua

Mahadev satta raicket ka bhandafod:महादेव सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, रायपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ा

रायपुर Raipur News। रायपुर पुलिस ने महादेव सट्टा का ऑनलाईन पैनल संचालन करने के मामले मे फरार सटोरिये को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने पहले 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया था। बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को आई.पी.एल. क्रिकेट मैच 2024 के सीजन में क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खेलने/खिलाने वालों एवं इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना गंज के अपराध क्रमांक 188/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 तथा 420, 120बी भादवि. एवं भारतीय तार अधिनियम की धारा 25सी एवं आई.टी. एक्ट की धारा 66सी के प्रकरण में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कोलकाता के न्यू टाउन गोलाबारी 24 परगना स्थित एक फ्लैट में रेड कार्यवाही कर फ्लैट से 13 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 5 नग लैपटॉप, 36 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 12,00,000 रूपये तथा 24 बैंक पास बुक एवं 24 नग ए.टी.एम. कार्ड जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था। प्रकरण में आई.डी. लेकर पैनल संचालन करने वाला मुख्य आरोपी मोहित सोमानी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था जिसकी लगातार पुलिस की टीम द्वारा पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी मोहित सोमानी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को मोहित सोमानी की रायपुर में उपस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उसकी पतासाजी करते हुए गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी मोहित सोमानी द्वारा उक्त ऑनलाईन महादेव सट्टा का पैनल संचालन करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी मोहित सोमानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फ ोन जप्त किया गया है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram