Damrua

सरसीवां पुलिस का अवैध शराब पर कड़ा प्रहार, 15 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Sarangarh News।।सरसीवां पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री और उत्पादन को रोकने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्रों में चल रहे अवैध कार्यों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 9 नवंबर 2024 को थाना सरसीवां पुलिस ने 15 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

 

अवैध शराब की मुखबिरी और गिरफ्तारी

 

मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी ने अपनी टीम के साथ ग्राम रायकोना में छापा मारा। मुखबिर से खबर मिली थी कि रायकोना निवासी संतोष खुंटे अपने घर के आंगन में अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस टीम, जिसमें सउनि पैकरा, सउनि कौशिक, प्र0आर0 ओमप्रकाश साहू, और आर.337 शामिल थे, तुरंत हरकत में आई। टीम ने गांव रायकोना पहुंचकर संतोष खुंटे के घर का घेराव किया और रेड कार्रवाई की।

 

शराब और अन्य वस्तुओं की बरामदगी

 

छापेमारी के दौरान पुलिस ने संतोष खुंटे के घर के आंगन में दो बाल्टियों में रखी महुआ शराब बरामद की। इसमें एक सफेद रंग की 20-लीटर क्षमता वाली बाल्टी में करीब 10 लीटर महुआ शराब थी, जिसकी कीमत लगभग 2000 रुपये थी। दूसरी पीले रंग की बाल्टी में करीब 5 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब पाई गई, जिसकी कीमत 1000 रुपये आंकी गई। कुल मिलाकर 15 लीटर शराब की बरामदगी हुई, जिसका बाजार मूल्य लगभग 3000 रुपये बताया गया है।

 

कानूनी कार्रवाई

 

संतोष खुंटे से शराब रखने और बिक्री के कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन वह किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

पुलिस टीम का योगदान

 

इस सफलता के पीछे थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी का निर्देशन और उनकी टीम के सदस्यों, जिसमें सउनि मनसुसाय पैकरा, सरस्वती कौशिक, प्र0आर0 ओमप्रकाश साहू और आर0 कुंजबिहारी निराला शामिल थे, का विशेष योगदान रहा। उनकी त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने इस अभियान को सफल बनाया।

 

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जारी रहेगा अभियान

 

पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, थाना सरसीवां पुलिस ने अपने क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ और सट्टे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इस कार्रवाई का उद्देश्य समाज में व्याप्त अवैध गतिविधियों को रोकना और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। पुलिस की इस मुहिम से अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों में भय का माहौल बना हुआ है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

 

सरसीवां पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है और पुलिस की सख्ती के चलते अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram