रायपुर Raipur News। जेकेपी प्रोडक्शन की छत्तीसगढ़ी फिल्म “लाक डाउन के मया” का प्रदर्शन 25 मार्च 2025 को किया जाएगा। फिल्म के निर्देशक मोहम्मद हबीब ने रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। फिल्म के निर्माता डॉ. जेके देवांगन हैं, जो छत्तीसगढ़ का नाम मुंबई में रहकर रोशन कर चुके हैं। डॉ. देवांगन ने इससे पहले भी कई छत्तीसगढ़ी गीतों के एलबम और वेब सीरियल्स बनाए हैं, जिन्हें संगीत प्रेमियों ने खूब सराहा है।
फिल्म की कहानी लॉकडाउन के दौरान पनपे प्रेम पर आधारित है, जिसमें नायक शिवा साहू और नायिका स्नेहा देवांगन के बीच प्रेम संबंध विकसित होता है। फिल्म में नितिन ग्वाला, पुष्पेंद्र सिंह, क्रांति दीक्षित, लता राही, कविता भारद्वाज, उर्वशी साहू, और हेमा साहू सहित अन्य कलाकारों ने अपनी मेहनत से फिल्म में जान डाल दी है। हंसी-मजाक और मनोरंजन से भरपूर इस फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर में की गई है, जबकि कुछ दृश्यों का फिल्मांकन कोलकाता में हुआ है। फिल्म की कुल अवधि 2 घंटा 57 मिनट है।