Damrua

कोतवाली पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही, 23 लीटर महुआ शराब जप्त, आरोपिया को जेल भेजा

 

Sarangarh News सारंगढ़: कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल और एसडीओपी स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी कामिल हक के नेतृत्व में सारंगढ़ थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई।

मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कामलानगर इलाके में रहने वाली आरोपी फोटो बाई के निवास पर छापा मारा। आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर में अवैध रूप से शराब रखने के मामले में पकड़ा गया। पुलिस की जांच में पाया गया कि आरोपी के कब्जे से 23 लीटर महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 4600 रुपये आंकी गई है।

कार्यवाही की जानकारी:

पुलिस दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की तो 5-5 लीटर की तीन प्लास्टिक पन्नियों, एक 5 लीटर पीले रंग की जरीकेन, 2 लीटर की सफेद प्लास्टिक बोतल और 1 लीटर की हरी प्लास्टिक बोतल में महुआ शराब पाई गई। पूछताछ में आरोपी ने अवैध शराब रखना स्वीकार किया। इसके बाद, सभी शराब को जप्त कर लिया गया और आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:

इस कार्रवाई में निरीक्षक कामिल हक, प्रआर-19 धनेश्वर उरांव, आर. 263, म.आर. 192 समेत कोतवाली थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस प्रकार की कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने टीम की इस तत्परता और सक्रियता की सराहना की, साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई जारी रखने का संकल्प जताया।

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram