Damrua

CG News:गिरफ्तार आरोपियों से दो नग अवैध बटनदार चाकू बरामद

 

रायपुर Raipur News।।थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक  राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।

 

आरोपियों के नाम 

 

आशीष यादव उर्फ बबलू, पिता – बीरेंद्र यादव, उम्र – 25 वर्ष, निवासी – गिट्टी खदान, कुशालपुर, शिव मंदिर के पास, थाना पुरानी बस्ती, रायपुर, छत्तीसगढ़

 

ख़ैमकरण ध्रुव उर्फ फाइटर, पिता – गणेश ध्रुव, उम्र – 20 वर्ष, निवासी – इंदिरा चौक, पटवा दुकान के सामने, आदिवासी कॉलोनी, कुशालपुर, थाना पुरानी बस्ती, रायपुर, छत्तीसगढ़

 गौरतलब है कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खो-खो तालाब के पास पीपल पेड़ और बीएसयूपी कॉलोनी, भाटा गांव के सामने नेचुरल सिटी में दो व्यक्तियों के पास अवैध चाकू हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों स्थानों पर टीम भेजी। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, किंतु पुलिस की सतर्कता के कारण वे भागने में असफल रहे। तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक-एक बटनदार लोहे का चाकू बरामद हुआ।

 

दोनों आरोपियों के विरुद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 469/2024 और 470/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें न्यायिक अभिरक्षामें भेजा गया।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram