मुंगेली Mungeli News: पुलिस ने मुंगेली जिले के बड़ा बाजार इलाके में अवैध कबाड़ी कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। सिटीकोतवाली थाना क्षेत्र के इस अभियान में कबाड़ी विजय निषाद पर छापा मारकर पुलिस ने लगभग 41,500 रुपये के अवैध सामान जब्त किए। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, विवेक शुक्ला और नवनीत छाबड़ा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी एस.एस.आर. घृतलहरे के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विजय निषाद के घर बाड़ी में छापा मारा, जहाँ से 10,000 रुपये की पुरानी मोटरसाइकिल, ट्रांसफार्मर का कटे-फटे सामान, लोहे का एंगल, छड़, सटर, ऑटो पार्ट्स और 40 इस्तेमाली टायर जब्त किए गए। पुलिस ने धारा 106 (1) बी.एन.एस.एस के तहत इस्तगाशा कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में सिटीकोतवाली थाना प्रभारी और साइबर सेल के निरीक्षक संजय सिंह राजपूत सहित अन्य पुलिसकर्मियों का योगदान रहा।
सारंगढ़ में अवैध कबाड़ी पर कार्रवाई की मांग:
सारंगढ़ में भी अवैध कबाड़ के कारोबार का मुद्दा गंभीरता से उठाया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मुंगेली की तरह सारंगढ़ में भी अवैध कबाड़ के कारोबार पर कार्रवाई की आवश्यकता है। हालांकि पुलिस ने अन्य अपराधिक गतिविधियों पर काफी हद तक नियंत्रण किया है, परंतु कबाड़ के गोरखधंधे के खिलाफ अभी तक सटीक जानकारी के अभाव में ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोग इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि सारंगढ़ पुलिस जल्द ही इस अवैध कारोबार का पर्दाफाश करेगी, जिससे कबाड़ी माफिया पर अंकुश लग सके।