Damrua

CG:नशे की हालत में कटर और चाकू से हमला,5 की हालत गंभीर

Creadit janta se rishta दुर्ग durg। जिले में सोमवार रात सुपेला, खुर्सीपार, जामुल और दुर्ग कोतवाली समेत 5 थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी की घटनाएं हुईं। जिसमें पांच लोगों की हालत गंभीर है। पांचों घटनाओं में आरोपियों ने नशे की हालत में चाकू और कटर का इस्तेमाल किया। जिसमें किसी का हाथ कटा, किसी का पूरा चेहरा कटा तो किसी का पीठ काट दिया गया। पुलिस सभी मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक एक भी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खुर्सीपार थाना इलाके के तेलहा नाले के पास नरसिंह कुर्रे नाम के युवक ने मोहल्ले के रहने वाले विराज साहू पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने रात 8 बजे उसे रोककर उसके पीठ हाथ में कटर से कई वार कर भाग गया। विराज का दुर्ग जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram