Damrua

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर गुरुकुल खेल मैदान में राज्योत्स्व का हुआ भव्य आयोजन

रिपोर्ट :- प्रशांत डेनियल
7828438374
लोकेसन :- गौरेला, पेंड्रा, मरवाही

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर गुरुकुल खेल मैदान में राज्योत्स्व का हुआ भव्य आयोजन

पारंपरिक वेशभूषा एवं वाद्य यंत्रों में लोक नृत्य और लोक गीत की जीवंत प्रस्तुति से भाव विभोर हुए दर्शक

IMG 20241105 WA0461

एकता दौड़, क्रिकेट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय स्टॉल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

IMG 20241105 WA0459

IMG 20241105 WA0458 IMG 20241105 WA0456 IMG 20241105 WA0455 IMG 20241105 WA0451 IMG 20241105 WA0445 IMG 20241105 WA0447

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 24वीं वर्षगांठ पर आज गुरुकुल खेल मैदान पेण्ड्रारोड में राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया गया। राज्योत्सव के मुख्य अतिथि बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारा सुन्दर छत्तीसगढ़ वैभव की ओर बढ़ रहा है, इसे विकसित राज्यों की कतार में खड़ा करना है। उन्होंने कहा कि आज आनंद, उत्साह एवं उमंग का दिन है। हम छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मना रहे हैं। हमारा नवजवान छत्तीसगढ़ 24 वर्ष पूर्ण कर 25वें वर्ष में प्रवेश किया है।

 

मुख्य अतिथि कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यभार संभालते ही किसानों का बकाया बोनस राशि और प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण और उनके सम्मान के लिए महतारी वंदन योजना के तहत हर महिने उनके खाते में एक हजार रूपये दे रहे हैं। उन्होंने बेरोजगारी की दिशा में काम करते हुए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने, रेल, सड़क एवं एयर लाइन कनेक्टिविटी के साथ ही विकसित भारत की संकल्प के साथ ही विकसित छत्तीसगढ़ के लिए विजन डॉकुमेन्ट के तहत कार्य करने की जानकारी दी। उन्होंने वनाच्छादित गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के सौन्दर्य, यहां के सुगंधित चावल, औषधि जड़ी बुटी, पर्यटन जिले के रूप में विकसीत करने कहा। धरम लाल कौशिक ने सभी को राज्योत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी। राज्योत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जीपीएम इको टूरिज्म की वेबसाइट भी लांच किया।
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने जिले की भौगोलिक संरचना, वन सम्पदा, पर्यटन, नदियों के उद्गम स्थल तथा जिले में हुए विकास कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। राज्योत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा एवं वाद्य यंत्रों के साथ सुआ, करमा, शैला आदि लोक नृत्य एवं लोक गीत की शानदार प्रस्तुति दी। समारोह में प्रसिद्ध छालीवुड गायक भागवत कश्यप एवं गायिका कंचन जोशी ने भी शानदार प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर स्वस्थ विभाग द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया जिसमे लोगो ने उत्साह के साथ रक्तदान किया.

 

IMG 20241105 WA0463 IMG 20241105 WA0462
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। राज्योत्सव में गढ़ कलेवा एवं फूड जोन में लोगों ने मनपसंद व्यंजन का स्वाद लिया। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए थे। इस अवसर पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेंदुलकर, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, एसडीएम मरवाही ऋचा चन्दाकर, राकेश चतुर्वेदी, नीरज जैन, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि और जिलेवासी उपस्थित थे।

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram