Damrua

CG Police:पुलिस की तत्परता और नागरिकों की सजगता से जंगल में छोड़े गए नवजात की बची जान, पुलिस अधीक्षक ने बहादुरी का किया सम्मान

कोरिया Koria Police– ग्राम सेमरा, नागपुर के निवासी राहुल कुमार (24) और उमेश ठाकुर (23) ने जागरूकता और मानवता का परिचय देते हुए 25 अक्टूबर को नगर जंगल में रोते हुए एक नवजात शिशु को सुरक्षित निकाला और उसे कोरिया पुलिस के सुपुर्द किया। कोरिया पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए नवजात को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जिससे बच्चे की जान बचाई जा सकी।

 

जांच में पता चला कि बच्चे की मां, जो आर्थिक कठिनाईयों के कारण उसका पालन-पोषण नहीं कर सकती थी, ने उसे जंगल में छोड़ दिया था। कोरिया पुलिस ने महिला के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की और मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति को दी।

 

इस सराहनीय कार्य के लिए 04 नवंबर को पुलिस अधीक्षक कोरिया, श्री सूरज सिंह परिहार ने जागरूक नागरिक राहुल कुमार और उमेश ठाकुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने इस घटना में तत्परता दिखाने वाली पुलिस टीम, जिसमें यातायात शाखा और चरचा थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे, की भी प्रशंसा की और उनि. प्रमोद पाण्डेय, सउनि. किशुन राम भगत, आरक्षक राकेश मिश्रा, आरक्षक चालक केशव सोनवानी, आरक्षक राजेश रागड़ा, और लांस नायक महेश मिश्रा को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram