Damrua

36 घंटे में पुलिस ने आरोपी को दबोचा, जेल भेजा; सरसीवां में चाकूबाजी से घायल युवक की हालत स्थिर

 

Sarangarh Bilaigarh– सरसीवां पुलिस ने चाकूबाजी की घटना में फरार हुए मुख्य आरोपी सोनू साहू उर्फ बरसो (21), पिता छतराम साहू, निवासी सरसीवां, जिला सारंगढ़, को त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 36 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने ग्राम सरसीवां के निवासी नेतराम कोसरिया उर्फ छोटे पर 1 नवंबर 2024 की शाम को चाकू से हमला किया था। नेतराम की हालत गंभीर बताई गई थी और प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु एक निजी अस्पताल में रिफर किया गया। वहां उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है और खतरे से बाहर है।

 

घटना का पूरा विवरण

01 नवंबर की शाम लगभग 6 बजे सरसीवां निवासी नेतराम कोसरिया अपने दोस्तों के साथ पेण्ड्रावन चौक के पास पिकनिक मनाने गया था। वहीं सोनू साहू अपने साथी योगेश साहू के साथ पहुंचा था। दोनों समूह एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान सोनू और उसके साथी ने खाने के लिए बकरे की सब्जी मांगी, जिस पर नेतराम के साथियों और सोनू के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर हाथापाई की नौबत आई, जिसके बाद सोनू और योगेश वहां से मोटरसाइकिल लेकर चले गए।

 

पिकनिक समाप्त करने के बाद नेतराम और उसके साथी दो कारों में सरसीवां लौट रहे थे। पेण्ड्रावन बाजार चौक के पास पहुंचने पर उनकी नजर मोटरसाइकिल पर बैठे सोनू साहू पर पड़ी। वहां एक बार फिर दोनों समूहों में बहस हुई। इस दौरान गुस्से में सोनू ने अपने पास रखे चाकू से नेतराम के गले पर हमला कर दिया और फिर फरार हो गया।

 

नेतराम को घायल अवस्था में उसके दोस्तों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसीवां पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर होने पर उसे बड़े अस्पताल में रेफर किया गया। नेतराम के दोस्त दया निराला की शिकायत पर थाना सरसीवां में एफआईआर दर्ज की गई।

 

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने इसे प्राथमिकता पर लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल और अनुविभागीय अधिकारी विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने तकनीकी और अन्य संसाधनों का उपयोग करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की।

 

2 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि सोनू साहू को रायपुर ट्रांसपोर्ट नगर, बीरगांव क्षेत्र में देखा गया है। सरसीवां से एक विशेष टीम को तुरंत रायपुर रवाना किया गया और देर रात सोनू को पकड़कर सरसीवां थाने लाया गया। 3 नवंबर को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

पुलिस टीम का योगदान

इस पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी के साथ प्र0आर0 जयराम साहू, बिरेन्द्र चंद्रा, रतनलाल स्वाई, ओमप्रकाश साहू, आरक्षक प्रकाश भारद्वाज, मुनी अनंत, मुकेश साहू और कामता कर्ष की विशेष भूमिका रही। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा और न्याय की भावना को मजबूत किया है।

 

समाज में शांति बहाली का प्रयास

घटना ने एक बार फिर चाकूबाजी और अपराधों से संबंधित घटनाओं पर समाज की चिंताओं को बढ़ा दिया है। पुलिस के इस त्वरित कदम से लोगों में विश्वास बढ़ा है कि अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है।

 

इस घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और जनता से संयम बरतने व सुरक्षा का भरोसा रखने की अपील की है।

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram