Damrua

CG News:चाकू लहराते हुए कार्तिक सोना गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना टली

रायपुर Raipur News– रायपुर पुलिस ने एक्सप्रेस-वे चूनाभट्टी के पास एक युवक को बटनदार धारदार चाकू लहराते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कार्तिक सोना (21), पिता सीताराम सोना, निवासी ब्रम्हदाई पारा, संतोषी मंदिर के पास, खमतराई थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे केंद्रीय जेल रायपुर भेज दिया गया।

 

घटना का विवरण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर शहर में अपराधियों और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर श्री लखन पटले और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना गंज पुलिस क्षेत्र में सघन चेकिंग और मुखबिर प्रणाली का सहारा ले रही है।

 

3 नवंबर 2024 को, एक मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एक्सप्रेस-वे चूनाभट्टी के पास स्थित पुराने शराब दुकान के सामने एक युवक सफेद फुलपेंट और हरी फुलशर्ट में बटनदार धारदार चाकू लहराते हुए लोगों को डरा-धमका रहा है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना गंज पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को घेराबंदी कर दबोच लिया।

 

पकड़े जाने का घटनाक्रम

मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार युवक की पहचान कार्तिक सोना के रूप में की गई। पुलिस ने जब उससे चाकू के बारे में दस्तावेज मांगे तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके बाद पुलिस ने उसके पास से 24 सेमी लंबा बटनदार धारदार चाकू गवाहों के सामने जप्त किया। पुलिस की तत्परता से इस कार्रवाई में किसी बड़ी घटना को टलने में सफलता मिली।

 

कानूनी कार्रवाई और जेल भेजा गया आरोपी

थाना गंज पुलिस ने आरोपी कार्तिक सोना को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया। उसे तुरंत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल वारंट पर केंद्रीय जेल रायपुर भेज दिया गया। इस प्रकार के अपराधियों के खिलाफ रायपुर पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि शहर में अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके और जनता में सुरक्षा का माहौल बना रहे।

 

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में डर

रायपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में खौफ और आम जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध हथियार रखने और भय फैलाने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram