जुआरीयों से नगदी 45360 रूपये जप्त
सारंगढ़ Sarangarh news। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देशन पर , अति पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर प्रसाद चंदेल , उपपुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 28 अक्टूबर 24 को मुखबीर की सुचना ग्राम खेरगढ़ी पास खुले स्थान में ताश पत्ती से रूपयों का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेलने पर 12 आरोपियों को फड़ में रेड कर ताश, फड़ से कुल 452360 ₹ जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 3 जुआ प्रतिषेध अधिनियम तहत कार्यवाही किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी में सुनील सेठ पिता राधेश्याम, जगत राम पिता खेमसागर मधु पटेल पिता हेमानंद , भोगी लाल पिता बालकराम, शिशुपाल पिता दीनानाथ, सेवक पिता भोला प्रसाद, मनोज पिता लखन साहू, अनिल पिता फकीर प्रधान, सत्यवान पिता गौतम, राजेंद्र पिता गोपीनाथ,चूलमानी मदन, नरेश पिता बाबूलाल को ताश से रंग रेलियां मनाते हुए पकड़ाएं । उक्त कार्य वाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवकुमार धारी, सउनि कलीराम कुर्रे, प्रआर सुरेंद्र सिदार आ. राजकुमार साव, आरक्षक दिलीप शाह, प्यारे साहू खेमलाल आरक्षक खेम लाल चौहान विशेष योगदान रहा।
