Damrua

Big breaking भालेराव मैदान में रावण दहन के ठीक पहले हुआ भीषण हादसा कई घायल

 ब्रेकिंग जांजगीर चाम्पा। चाम्पा के भालेराव मैदान में हो रहे दशहरा उत्सव में हुआ बड़ा हादसा, 

 प्रशासन और आयोजन समिति के द्वारा दिए जा रहे सुरक्षा के बड़े दावे फेल 

आयोजन समिति को अभी तक घायलों की सुध नहीं 

 अधिकारी आयोजन समिति के आओ भगत से भावविभोर ले रहे हैं कार्यक्रम का आनंद 

 

कार्यक्रम देखने गए चाम्पा निवासी हुआ भीषण हादसे का शिकार।

जानकारी के मुताबिक राम रावण संवाद हेतु बेन लिफ्टर मौके पर पलटा कर गिरा । गिरने के कई आघात जिसमे के बड़े औऱ बच्चे शामिल । एक व्यक्ति को आई गम्भीर चोट और दोनों पैर टूट गया है जिसमे व्यक्ति का एक पैर कई हिस्सों में बटा। घायल व्यक्ति एवं बच्चे का इलाज एनकेएच हॉस्पिटल में जारी। सूत्रों से पता चला है कि आयोजन समिति के लोग अभी तक घायलों की सुध लेने अस्पताल नही पहुँचे है और न ही मौके पर मौजूद अला अधिकारी नही पहुँची तो वही पुलिस बल अस्पताल मौजूद 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram