Damrua

CG:निकाय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अब एक तारीख को मिलेगा वेतन

साय सरकार ने निकाय कर्मियों को दी सौगात

रायपुर Raipur news । राज्य के नगरीय निकाय के कर्मचारियों को अब हर माह की एक तारीख को वेतन मिल जाएगा। राज्य के मुखिया विष्णुदेव साय ने नगरीय निकाय के कर्मियों को नई सौगात दी है।

राज्य के निर्णयानुसार प्रदेश भर के नगरीय निकायों में कार्यरत हजारों कर्मचारियों, अधिकारियों को प्रत्येक माह की 1 तारीख को उनका वेतन खाते में प्राप्त हो जाएगा। इस आशय का आदेश आज नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग महानदी भवन नवा रायपुर से जारी कर दिया गया है। अवसर सचिव डा. ऋतु वर्मा के हस्तक्षर से जारी इस आदेश में समस्त आयुक्त नगर पालिक निगम, समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों को कहा गया है कि अब तक नगरीय निकाय के कर्मचारियों को हर माह की 7 तारीख तक वेतन प्रदान किया जाता था, इसे अब 1 तारीख को करना सुनिश्चित किया जाए।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram