Damrua

शाबास:- माइनिंग,चाम्पा स्थिति कोल डिपो मे चल रहा हैं मिलावट का खेल, फिर भी खनिज विभाग के अधिकारी मौन!

 चाम्पा स्थिति कोल डिपो मे चल रहा हैं मिलावट का खेल, फिर भी खनिज विभाग के अधिकारी मौन!

कुसमुंडा कोरबा से आने वाली कोयला की ट्रकों को चाम्पा स्थिति कोल डिपो मे खाली कर डस्ट कोयला मिक्स कर खपया जाता है! पर जांजगीर चाम्पा के खनिज विभाग को इससे कोई मतलब नहीं! 

क्योंकि साहब को फुर्सत नहीं हैं और कहने को उनके पास सूचना नहीं हैं?

फिर ऐसे मे आखिर कौन कार्यवाही करेगा? 

जीहा यह सब हम नहीं कह रहे हैं, यह खुलासा हुआ हैं अडानी पावर प्लांट छोटे भण्डार के सिक्युरिटी कर्मचारी धर्मेन्द्र पाठक की शिकायत पर रायगढ़ 

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर पुसौर थाना द्वारा कोयला मिलावट के मामले में पुलिस कार्रवाई से , 

जिसमें पर पुसौर पुलिस ने मिलावट के खेल में शामिल दो ड्रायवर और दो ट्रक मालिकों को गिरफ्तार किया गया है। शिकायत के अनुसार, कुसमुंडा कोरबा एरिया से आने वाले कोयले को ट्रक ड्रायवरों ने अपने मालिकों के साथ मिलकर डिपो में अनलोड कर अच्छी क्वालिटी के कोयले को बेचा और मिलावट किए गए डस्ट कोयले को अडानी प्लांट में पहुंचाया।

  1. घटना की जानकारी के मुताबिक, ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए.सी. 4037 (वजन 31.270 टन) और सीजी 12 बी.पी. 8610 (वजन 37.450 टन) से कोयला लाया जा रहा था। ट्रक ड्रायवर बबलू नितिन लकड़ा और श्रवण कुमार ने अपने ट्रक मालिकों ओमी साहू और यश शुक्ला के कहने पर उरगा (कोरबा) के पास जीपीएस डिवाइस निकालकर कार में लगा लिया और अच्छे क्वालिटी के कोयले को कोयला डिपो चांपा में बेचकर मिलावट वाला कोयला प्लांट में पहुंचा दिया। सिक्युरिटी जांच के दौरान यह घोटाला पकड़ा गया, जिसमें ड्रायवरों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने मालिकों के निर्देश पर यह मिलावट की।

इस मामले मे यदि जवाबदार चाम्पा मे जगह cctv लगे हैं अगर फुटेज की जांच की जाय तो कोल डिपो के गर्दन तक विभाग के हाथ आसानी से पहुंच सकते हैं

रोपियों के विरुद्ध थाना पुसौर में अप.क्र. 239/2024 धारा 316(3), 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर पुसौर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्हें पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा है । गिरफ्तार आरोपी:

1. श्रवण कुमार पिता बाबूराम भुइयां उम्र 22 वर्ष निवासी चाटीन पो. थाना छतरपुर जिला पलामू झारखंड

2. बब्लू नितिन लकड़ा पिता ज्योति लकड़ा उम्र 28 वर्ष निवासी दीपिका वार्ड क्रमांक 11 शांति नगर कोरबा

3. ओमी साहू पिता खेमलाल साहू उम्र 26 वर्ष निवासी रविशंकर शुक्ल नगर कोरबा चौकी मानिकपुर जिला

कोरबा

4. यश शुक्ला पिता शैलेन्द्र शुक्ला उम्र 23 वर्ष निवासी चकरभाठा, थाना चकरभाठा, जिला बिलासपुर,

वर्तमान में सीएसईबी कॉलोनी, चौकी सीएसईबी, थाना कोतवाली कोरबा, जिला कोरबा

चाम्पा मे जगह cctv लगे हैं अगर फुटेज की जांच की जाय तो कोल डिपो के गर्दन तक विभाग के हाथ आसानी से पहुंच सकते हैं! और यदि सतुरमुर्ग की तरह गर्दन छुपाये बैठे रहती हैं तो शाबास तो अवश्य कहिये!

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram