चाम्पा स्थिति कोल डिपो मे चल रहा हैं मिलावट का खेल, फिर भी खनिज विभाग के अधिकारी मौन!
कुसमुंडा कोरबा से आने वाली कोयला की ट्रकों को चाम्पा स्थिति कोल डिपो मे खाली कर डस्ट कोयला मिक्स कर खपया जाता है! पर जांजगीर चाम्पा के खनिज विभाग को इससे कोई मतलब नहीं!
क्योंकि साहब को फुर्सत नहीं हैं और कहने को उनके पास सूचना नहीं हैं?
फिर ऐसे मे आखिर कौन कार्यवाही करेगा?
जीहा यह सब हम नहीं कह रहे हैं, यह खुलासा हुआ हैं अडानी पावर प्लांट छोटे भण्डार के सिक्युरिटी कर्मचारी धर्मेन्द्र पाठक की शिकायत पर रायगढ़
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर पुसौर थाना द्वारा कोयला मिलावट के मामले में पुलिस कार्रवाई से ,
जिसमें पर पुसौर पुलिस ने मिलावट के खेल में शामिल दो ड्रायवर और दो ट्रक मालिकों को गिरफ्तार किया गया है। शिकायत के अनुसार, कुसमुंडा कोरबा एरिया से आने वाले कोयले को ट्रक ड्रायवरों ने अपने मालिकों के साथ मिलकर डिपो में अनलोड कर अच्छी क्वालिटी के कोयले को बेचा और मिलावट किए गए डस्ट कोयले को अडानी प्लांट में पहुंचाया।
- घटना की जानकारी के मुताबिक, ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए.सी. 4037 (वजन 31.270 टन) और सीजी 12 बी.पी. 8610 (वजन 37.450 टन) से कोयला लाया जा रहा था। ट्रक ड्रायवर बबलू नितिन लकड़ा और श्रवण कुमार ने अपने ट्रक मालिकों ओमी साहू और यश शुक्ला के कहने पर उरगा (कोरबा) के पास जीपीएस डिवाइस निकालकर कार में लगा लिया और अच्छे क्वालिटी के कोयले को कोयला डिपो चांपा में बेचकर मिलावट वाला कोयला प्लांट में पहुंचा दिया। सिक्युरिटी जांच के दौरान यह घोटाला पकड़ा गया, जिसमें ड्रायवरों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने मालिकों के निर्देश पर यह मिलावट की।