Damrua

छ.ग. स्क्वैश ओपन चैंपियनशिप 2024 का विधिवत शुभारंभ

रायपुर Raipur news। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ स्क्वैश ओपन चैंपियनशिप 2024 का विधिवत शुभारंभ आज माननीय बृजमोहन अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति और खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

उद्घाटन समारोह में कैलाश मुरारका, सीमा कोर, मुकुश कंडोई, और अन्य प्रमुख हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा, स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया और छ.ग. स्क्वैश एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ स्क्वैश ओपन चैंपियनशिप में विभिन्न श्रेणियों में कुल 74 मैचों का आयोजन किया गया। पहले दिन शाम 4:00 बजे तक 55 मैच खेले जा चुके थे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने खेल का भरपूर प्रदर्शन किया।

आज खेले गए मैचों में छत्तीसगढ़ के कुछ प्रमुख खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंडर 15 बालक वर्ग में श्रेयांस कुलश्रेष्ठ, अंडर 15 गल्र्स में क प्रकृति चंद्राकार, अंडर 17 बालक वर्ग में जिनांष जैन, बालिका वर्ग में कु. पावनी साहू, अंडर 19 बालक वर्ग में श्लोक रिछारिया, और बालिका वर्ग में कु. अनन्या पाण्डेय ने अपने-अपने केटेगिरी में अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया।

प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न राज्यों से आए खिलाडिय़ों और उनके पालकों की भी अच्छी खासी संख्या मौजूद रही, जिससे प्रतियोगिता का माहौल और भी रोमांचक बना रहा।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram