Damrua

CG News:पुलिस नक्सलियों में मुठभेड़ ,30 से अधिक नक्सली ढेर

नारायणपुर narayanpur news। छत्तीसगढ़ में नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में अब तक नक्सलियों को भारी नुकसान होने की खबर मिल रही है। फिलहाल 30 नक्सलियों के शव बरामद किये गये है किंतु बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में तीस से ज्यादा नक्सलियों की मौत हुई है।

बता दें कि गुरूवार को जिला नारायणपुर/ दंतेवाड़ा से डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त पार्टी थाना ओरचा व बारसूर क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोवेल, नेंदूर, व थुलथुली की ओर रवाना हुये थे। शुक्रवार को जवानों की टीम थुलथुली के जंगलों से होकर गुजर रही थी इसी दौरान नेंदूर – थुलथुली के जंगल में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जो कि अभी भी जारी है। बताया जाता है इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। जवानों ने तीस से ज्यादा नक्सली को ढेर कर दिया है हालांकि मुठभेड़ स्थल से अभी 30 नक्सलियों के शव बरामद किये गये है। इसके अलावा मौके से एके 47 सहित कई अन्य हथियार बरामद किये गये है। वहीं सर्च अभियान जारी है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram