Damrua

Sarangarh news:केसिंगा अग्रसेन जयंती के मुख्य वक्ता बनी – रेखा महमिया

Advertisements
Advertisements

 

Advertisements

सारंगढ़ sarangarh news। अग्र कुलश्रेष्ठ महाराजा agrasen jaynati अग्रसेन जयंती महोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल समाज के जनक छत्रपति महाराज अग्रसेन की पावन जयंती अग्रवाल समाज kesinga केसिंगा के द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र ढोलकीया विधायक नुआपाड़ा, सम्मानित अतिथि पवार सचिन प्रकाश जिलाधीश कालाहांडी वहीं मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित हैं, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख श्रीमती रेखा महमिया रायगढ़ को आमंत्रित किया गया है । यह जानकारी अग्रवाल समाज kesinga केसिंगा के महासचिव कैलाश अग्रवाल एवं अग्रवाल समाज के अध्यक्ष लज्जेराम अग्रवाल को द्वारा दी गई है । विदित हो कि – विख्यात वक्ता , विभिन्न विषयों के मर्मज्ञ श्रीमती रेखा महमिया इससे पूर्व ओड़िशा के सम्बलपुर, झारसुगुड़ा एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न नगरों में अग्रसेन जयंती के मुख्य वक्ता , मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि की आसंदी को कुशलता पूर्वक संभाल चुकी है ।

Advertisements
Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram