Damrua

छत्तीसगढ़ में अब तक 1155.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

रायपुर raipur news। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1155.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 27 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार bijapur बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2376.3 मिमी और bemetara बेमेतरा जिले में सबसे कम 602.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक saraguja सरगुजा जिले में 625.4 मिमी, surajpur सूरजपुर में 1141.4 मिमी, balrampur बलरामपुर में 1705.4 मिमी, jashpur जशपुर में 1044.8 मिमी, koria कोरिया में 1110.5 मिमी, MCB मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1077.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। इसी प्रकार,raipur रायपुर जिले में 953.7 मिमी,baloudabajar बलौदाबाजार में 1179.6 मिमी, gariyaband गरियाबंद में 1092.4 मिमी, mahasamund महासमुंद में 960.1 मिमी, dhamtari धमतरी में 1033.2 मिमी, bilaspur बिलासपुर में 976.0 मिमी, mungeli मुंगेली में 1106.3 मिमी, raigarh रायगढ़ में 1088.2 मिमी,sarangarh bilaigarh सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 724.3 मिमी, janjgir champa जांजगीर-चांपा में 1206.7 मिमी, sakti सक्ती 1043.5 मिमी, korba कोरबा में 1401.9 मिमी, GPM गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1187.5 मिमी,durg दुर्ग में 654.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। Kabirdham कबीरधाम जिले में 913.4 मिमी, rajnandganv राजनांदगांव में 1127.5 मिमी, MMA मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1237.5 मिमी, KCG खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 852.2 मिमी, बालोद में 1199.4 मिमी,bastar बस्तर में 1264.4 मिमी, kondaganv कोण्डागांव में 1190.4 मिमी, kanker कांकेर में 1421.8 मिमी, narayanpur नारायणपुर में 1447.7 मिमी, dantewada दंतेवाड़ा में 1515.3 मिमी और sukma सुकमा जिले में 1673.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram