Damrua

Bilaspur news:विश्व रैबिज दिवस पर निःशुल्क टीकाकरण का आयोजन 28 सितम्बर को

Advertisements
Advertisements

 

Advertisements

बिलासपुर bilaspur news/प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 सितम्बर 2024 को विश्व रैबिज दिवस का आयोजन किया जा रहा है। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा सभी संस्थाओं में रैबिज के प्रति जागरुकता के साथ निःशुल्क टीका लगाया जायेगा। पशु चिकित्सालय बिलासपुर में निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम सवेरे 9 बजे से आयोजित किया जाएगा।

रैबिज या अलर्क रोग एक घातक वायरल संक्रमण है जो संक्रमित जानवरों के लार से मनुष्यों में फैलता है। रैबिज आमतौर पर जानवरों जैसे कुत्ता, बिल्ली, चमगादड़ों के काटने से फैलता है। रैबिज के लक्षणों में सिर दर्द, हाइड्रोफोबिया, अधिक लार आना, मांस पेंशियों में एैठन, लकवा आदि शामिल है। एक बार रैबिज संक्रमण होने के बाद इसका कोई प्रभावी उपचार नही होने से आमतौर पर ये मौत का कारण बनती है। अतः पालतू जानवरों के काटने से संक्रमण की आशंका होती है। रैबिज सम्पर्क में आने पर संक्रमण फैलने से रोकने के लिए टीके लगवाना आवश्यक है।

Advertisements
Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram