*छत्तीसगढ़ कवर्धा जिले के *बोडला विकासखण्ड अंतर्गत रेंगाखार थाना क्षेत्र के* *ग्राम-लोहारीडीह में विगत दिनों हुयी हत्या, आगजनी एवं पुलिस की बेरहम पीटाई से लगातार हुयी तीन मौत से पूरे प्रदेश में तनाव की स्थिति निर्मित हो गयी है। राज्य में* *कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है, महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है, चारो ओर लूट-हत्या, बलात्कार घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसे रोकने में राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल है।*
*छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान, श्री दीपक बैज जी ने राज्य में* *कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने, बढ़ते अपराध पर अकुश लगाये जाने तथा कवर्धा में पुलिस प्रताड़ना से हुयी मौत के दोषियों पर कार्यवाही कर न्याय की मांग को लेकर 21 सितम्बर 2024 को प्रातः 9 से अपरान्ह 3 बजे तक एक दिवसीय छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया है।*
*तत संबंध रायगढ़ एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आरिफ हुसैन ने रायगढ़ के समस्त विद्यालयों को तत्काल बन्द कर बंद में समर्थन करने की अपील की है
*आरिफ हुसैन*
*एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रायगढ़*